एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले में जिला खनन विभाग द्वारा अवैध कोयला के कारोबारियों के खिलाफ लगातार दबीश दी जा रही है, बावजूद इसके अवैध कारोबारी अपने कुत्सित मकसद में कामयाब हो रहे है। यही कारण है कि इनदिनों बोकारो जिले में कोयले का अवैध कारोबार थमने के बजाय बदस्तूर जारी है।
कोयला के अवैध कारोबार पर रोक को लेकर बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में 27 मार्च को बोकारो-झरिया ओपी (दुग्धा थाना) के मौजा दुग्धा मोतियाटांड़ क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया। छापेमारी में उक्त स्थल पर अवैध रूप से रेट होल माइनिंग एवं खुली खदान कर कोयला खनिज के उत्खनन करने का साक्ष्य पाया गया। इसे लेकर खनन विभाग द्वारा उक्त अवैध कार्य में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध बोकारो झरिया ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
98 total views, 1 views today