चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुपंकीघाटबेड़ा क्षेत्र का मामला
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग ने 7 जनवरी को विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया। इस क्रम में जिला के हद में चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पूपंकीघाटबेड़ा के समीप अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर लोड करते हुए एक हाइवा एवं एक जेसीबी मशीन को पकड़ा गया, जिसे टीम ने विधिवत जप्त कर चास मुफ्फसिल थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी।
जानकारी के अनुसार उक्त अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू सहित स्थानीय थाना के आधा दर्जन पुलिस बल आदि शामिल थे।
48 total views, 7 views today