एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के रिजनाल अस्पताल ढोरी के लाल बंगला स्थित बी टाइप क्वार्टर में चोरो द्वारा 26 मार्च की संध्या चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
जानकारी के अनुसार सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के भू राजस्व अधिकारी बीके ठाकुर के आवास से चोरों ने लाखों के सोना व चांदी के जेवरात व् कीमती कपड़ों की चोरी कर ली। ठाकुर ने बताया कि शाम को लगभग 4 बजे वे बोकारो गए थे। शाम 7 बजे के आस पास आवास में वापस लौटने पर पाया कि घर का ताला टूटा है। घर में रखा जेवरात के डब्बे बिखरे पड़े थे। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इस घटना को लेकर 27 मार्च को थाना में लिखित आवेदन दिया जाएगा।
कॉलोनी वासियों ने बताया कि पूर्व मे यहां के कई घरों में चोरी की घटना घटित हो चुकी है, लेकिन पुलिस अबतक किसी भी घटना का उद्वेदन नहीं कर पाई है। कहा गया कि लगातार हो रही चोरी की घटना के विरोध में 27 मार्च को सड़क जाम किया जाएगा।
68 total views, 1 views today