प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर में श्रावण माह की चौथी सोमवारी के अवसर पर 31 जुलाई को लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा और गंडक नदियों में आस्था की डुबकी लगाई। शिव भक्तों ने इस अवसर पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर सहित विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया।
जानकारी के अनुसार सूर्योदय से पहले से ही सोनपुर के काली घाट, श्रीलक्ष्मी नारायण कांच मंदिर घाट, श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम दिव्य देश घाट, कष्टहरिया घाट, राष्ट्र वंदना घाट, सवाईच घाट, सबलपुर के जगन्नाथ घाट पर भक्तों की भीड़ स्नान करती देखी गई। इसी तरह गंगा और गंडक नदी के मिलन स्थल सबलपुर चहारम के बाबा घाट और पछियारी टोला के सुखदेव घाट पर स्नानार्थियों ने डुबकी लगाई।
इस दौरान पहलेजा धाम घाट पर दक्षिणायनी गंगा नदी में स्नान के साथ साथ दान धर्म का कार्य भी चल रहा था। भीड़ नियंत्रण और बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए विशेष रुप से अर्घा की व्यवस्था की गई थी, जिस कारण स्त्री और पुरुषों को अलग अलग कतारों के माध्यम से जाकर जलाभिषेक करने में सहूलियत हुई।
इस मौके पर हरिहरनाथ द्वार दुर्गा स्थान चौक से हरिहरनाथ मंदिर राधा कृष्ण मंदिर तक और लोकसेवा आश्रम से कालीघाट तक मेला लगा रहा। पूजा पाठ की तमाम सामग्री की बिक्री जोरो पर रहा। यहां की प्रसिद्ध गुड़ की जलेबी भी कई होटलों में बिक रही है और खरीदारों की भीड़ जमी है।
हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशीलचंद्र शास्त्री ने बताया कि आज नमामि गंगे घाट पर नारायणी महाआरती किया गया। बाबा हरिहरनाथ का भव्य श्रृंगार दर्शन के लिए आज भक्तों की सर्वाधिक भीड़ थी। भक्तों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया।
276 total views, 2 views today