प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के रहीमगंज में 20 जून को मिल्लत कमेटी की बैठक हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से सदर- मोहमद कमरुल होदा एवं नयफ सदर मोहमद रईस आलम, सेक्रेटरी मोहमद सहज़ाद हूसैन, मोहम्मद टिंकू कुरैशी, मोहमद अरशद खान, खजाची डॉ एम खान चुने गए।
इस अवसर पर परवेज अख्तर, सलीम जावेद, मुनीर आलम, हासिम अंसारी, हाजी असगर, हाजी इमरान, हाजी सेराज, मानिस साहनी, मक़बूल अहमद सहित तमाम रहीम गंज के रहिवासियों की उपस्थिति मे प्रमाण पत्र दे कर सम्मनित किया गया।
174 total views, 1 views today