विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो एवं हजारीबाग जिला (Bokaro and Hazaribag district) के सीमांकन में गोमियां प्रखंड के हद में कोनार जलाशय में इन दिनों प्रवासी पंछी पर्यटको को लुभा रहे हैं। आसपास का नजारा भी पर्यटको के लिए भी लाभकारी साबित हो रहा है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में कोनार जलाशय के जरकुंडा घाट में ठंड शुरू होते ही यहां प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। फरवरी का महीना समाप्त होने को है, फिर भी जलाशय में मौजूद मेहमान पक्षी सैलानियों को खूब लुभा रहें है।
ज्ञात हो कि कोनार जलाशय जिले के महत्वपूर्ण डैम में से एक है। कई वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ जलाशय में पूरे सालो भर पानी भरा रहता है। इसी वजह से सर्दी के मौसम में विदेशी पक्षी यहां आते हैं।
रंग-बिरंगे पक्षियों को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। जलाशय में बोटिंग की भी सुविधा है।
बोटिंग (Boating) के दौरान ये पक्षी खूब लुभाते हैं। जलाशय के बीचो-बीच मौजूद साइबेरियन पक्षी का उड़ना तथा पानी में डुबकी लगाना पर्यटकों को भाता है। स्थानीय रहिवासियों का कहना है कि कुछ वर्ष पूर्व इस जलाशय में काफी संख्या में प्रवासी पक्षी आते थे, लेकिन अब दिनों-दिन संख्या घटती जा रही है। इसका मुख्य कारण पक्षियों का शिकार किया जाना है।
जानकार बताते हैं कि कोनार जलाशय में डर के कारण पक्षियों का आना कम हुआ है। वन विभाग प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा को लेकर कारगर कदम उठाए तो मेहमान पक्षियों का आगमन फिर एक बार बढ़ सकता है। यहां आने वाले विदेशी पक्षियों में बर्मी डक की संख्या सबसे अधिक होती है।
264 total views, 2 views today