धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ के प्रवासी मजदूर तेलंगाना के हैदराबाद नगरकरणुल श्रमायुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने आवेदन देकर पांच महीने से सैलरी नही मिलने की शिकायत की।
इस संबंध में मजदूरों ने दूरभाष पर बताया कि झारखंड के विभिन्न जिलों के सैकड़ों प्रवासी मजदूर तेलंगाना के हैदराबाद नगरकरणुल रोजगार के लिए SHODA CONSTRUCTION PVT.LTD. Prlis Package 7 श्री पुरम नगरकरनूल गए थे। कम्पनी ने सैकड़ों मजदूरों को अगस्त माह से बिना सैलरी दिए कार्य करा रही है।
मजदूर जब भी मैनेजर व कम्पनी के अधिकारियों से सैलरी की मांग करते हैं, कम्पनी के अधिकारी अगले महीने एक दो महीने की सैलरी मिलेगा बोल बात टाल दे रहे थे। ऐसा एक बार नहीं बल्कि तीन बार हो जाने के बाद घर की परिस्थिति को देखते हुए अक्रोशित हो गए और कम्पनी के खिलाफ शिकायत करने कार्य स्थल के ही श्रमायुक्त कार्यालय सैकड़ों मजदूर जा पहुंचे।
सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल ने इस संबंध में कहा कि प्रवासी मजदूरों के साथ शोषण और दुर्व्यवहार आम बात बन गया है। झारखंड सरकार जल्द तेलंगाना सरकार से बात कर मजदूरों की इस समस्या को दूर कर सैलरी दिलाने के लिए सकारात्मक कार्रवाई करे, ताकि मजदूरों के साथ अन्याय बंद हो।
285 total views, 1 views today