इंफेक्शन के कारण इलाज के लिए सोशल मीडिया पर लगायी मदद की गुहार
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में चानो पंचायत के रविदास टोला निवासी बिजय रविदास पिता स्व. श्यामलाल रविदास अपने गांव से काम करने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे थे कि रेल दुर्घटना में उनका बायां पैर कट गया। यह घटना उत्तर प्रदेश के बरैली में घटित हुआ।
जानकारी के अनुसार बिकलांग हो चुके बिजय रविदास गरीब व्यक्ति है। रेल दुर्घटना के बाद किसी तरह उसे गाँव लाया गया। रुपये के अभाव में उसका इलाज नहीं होने के कारण उसके पैर में इंफेक्शन हो गया है। डॉक्टर को पूछे जाने पर पैर काटने की बात कही जा रही है। इसका समुचित इलाज हेतु पैसे की सख्त जरूरत है।
इसमें आप और हम मिलकर सहयोग करने से एक गरीब का सही इलाज संभव है। यह अपने परिवार में एकलौता कमाने वाला था। बिजय रविदास ने अपने बेहतर इलाज के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से सहयोग की गुहार लगाई है।
305 total views, 1 views today