माँ की गोद में अबोध को छोड़ पिता चल बसा
धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ का एक प्रवासी मजदूर की बीते 5 अगस्त को गुजरात में मौत हो गई है। मृतक विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में कुसुम्भा पंचायत के अलखरी कला निवासी 21 वर्षीय आदिवासी मजदूर अनिल मरांडी,पिता रुपन मरांडी बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मृतक अपने दो बच्चे 8 माह और 3 वर्ष के लालन पालन के लिए ट्रांसमिशन लाइन मे काम करने 10 दिन पूर्व गुजरात के बलसाड गया था। उसके साथ काम पर गए अन्य मजदूरो ने बताया कि बिते 3 अगस्त को अनिल मरांडी दिन भर काम किया। काम के बाद शाम को जब कैंप पहुंचा तो उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई।
इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसके घर पर फोन आया की अनिल अब इस दुनियां में नही रहा। इस बात पर घर वालों को यकीन ही नही हो रहा था कि आखिर अचानक ऐसा हुआ कैसे? जब आस पड़ोस के लोग जमा होने लगे तब धीरे धीरे यकीन हो गया कि उसका दुनियां वास्तव में उजड़ गया।
बताया जाता है कि मृतक के घर की माली हालत इतनी खराब है कि एक भी दरवाजा नही है।
यदि दरबाजा है भी तो सब बांस से बना तटरा का है। मृतक की माँ का कहना है कि मेरा बेटा कह कर गया था कि कमा कर आयेंगे तो बहन की शादी करेंगे, पर अब सब कुछ खत्म हो गया। घर वाले कंपनी से मुआवजे की माँग कर रहे हैं, ताकि बच्चों का लालन पालन हो सके।
मौके पर उपस्थित पंचायत के मुखिया दुलारचंद पटेल ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया और कहा कि इस परिवार के लिए हम हर कदम पर साथ हैं। पूर्व मुखिया दामोदर महतो ने ठीकेदार से संपर्क कर मुआवजा देने की मांग की है।
203 total views, 1 views today