प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ प्रखंड (Vishnugarh Block) के आसपास के क्षेत्रो में एक के बाद एक लगातार हो रही प्रवासी मजदूरो की मौत का शिलशिला नही थम रहा है। प्रवासी मजदूरो की लगातार हो रही मौत से प्रवासी मजदूरो सहित उनके परिजन काफी चिंतित है।
विष्णुगढ थाना के हद में बसरिया निवासी स्वर्गीय कलपु महतो के 42 वर्षीय पुत्र भागीरथ महतो की राजस्थान मद काम के दौरान टावर से गिरने से बीते 17 अप्रैल को मौत हो गयी।
इसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। मृतक अपने पीछे पत्नी गंगिया देवी, पुत्र बिरू महतो व बेटी सीता को अपने पीछे छोड़ गया। वह केईसी इन्टरनेशनल लिमिटेड कंपनी में कार्यरत था।
प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट करते हुए कंपनी से मृतक के घरवालों को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के कार्यस्थल पर मौत हो जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है।
झारखंड (Jharkhand) के नौजवानों को रोजी-रोटी कमाने के लिए देश-विदेश जाना पड़ता है, जहाँ पर उन्हें तरह-तरह की परेशानियों को झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बीते 17 अप्रैल को विष्णुगढ प्रखंड के दो प्रवासी मजदूरो की मौत हुई है। ऐसे में राज्य और केंद्र सरकार (Central Government) से निवेदन है कि इन मजदूरों के हितों की सुरक्षा का उपाय करें।
263 total views, 1 views today