स्नान के लिए घर से निकला, दो दिन बाद शव मिलने से गांव में मातम
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार थाना के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बारकेंदूवा टोला काशीटांड़ के एक दो दिन पूर्व से निकले अधेड़ का शव 18 अक्टूबर को ग्रामीणों ने खांजो नदी में एक स्थल पर फंसे हालत में देखा। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक प्रग्नैत ने इसकी सूचना पेटरवार थाना को दी। सूचना पाकर थाना से एएसआई केसी सुंडी अपराह्न सदबल आकर घटनास्थल का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार अधेड़ का शव मिलने के बाद परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी की जलधार से बाहर निकाला गया। मृतक का नाम लखीराम किस्कू (33)वर्ष बताया जा रहा है।
पुलिस को दिए आवेदन में मृतक की पत्नी सोमरी ने कहा है कि उसके पति बीते 16 अक्टूबर की शाम घर से नहाने के नाम पर निकला था। देर शाम को घर नही लौटा तो परिजन खोजने लगे। खांजो नदी में उसका लूंगी मिली पर वह नही। आज उसकी शव मिली।
पीड़िता ने किसी पर कोई संदेह नहीं व्यक्त करते हुए उसकी मौत डूबने से होना बता रही है। मृतक के दो बच्चे एक पुत्र व् एक पुत्री है। पत्नी सोमरी देवी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था।
पुलिस द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। रात होने के कारण 19 अक्टूबर को पोस्टमार्टम होगा। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अशोक प्रग्नेत, वार्ड सदस्य लोवीश्वर मरांडी, पूर्व उप मुखिया गणेश सोरेन, मृतक के पिता करमचंद मांझी, भाई रामदास मांझी, ग्रामीण लालचंद मांझी, गणेश मांझी, शिवलाल मांझी, रघुनाथ मांझी आदि दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
226 total views, 1 views today