माइक्रोटेक की कमाई में 26% का इजाफा

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। देश में यूपीएस और इन्वर्टर बनाने वाली माइक्रोटेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2021-2022 में 26% की बढ़त दर्ज कराई है। कंपनी (Company) ने इस वर्ष 1700 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वर्ष 2022-23 के लिए 50% से ज्यादा का विकास लक्ष्य निर्धारित किया है।

माइक्रोटेक इंटरनेशनल प्रा. लिमिटेड (Microtek International Private Limited) के सीएमडी सुबोध गुप्ता, ने कहा है कि मुझे गर्व है कि महामारी की चुनौतियों के बावजूद, हमने अपने व्यापार का विस्तार किया है। हमने अपने सभी कर्मचारियों का ध्यान रखा है जो हमारे संगठन का आधार हैं। हम देश में नंबर एक यूपीएस और इन्वर्टर ब्रांड हैं।

जब कि हमने बाजार में अपनी उपस्थिति को और बढ़ाने के लिए इन श्रेणियों पर निर्माण करना जारी रखा है। उन्होंने कहा की हमारा ध्यान सौर, विद्युत और स्वास्थ्य सेवा सहित नई श्रेणियों पर होगा। ताकि इन श्रेणियों में भी उपभोक्ता (Consumer) की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

 184 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *