पेंटिंग और निबंध द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश

धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में गोविंदपुर स्थित सनराइज कोचिंग सेंटर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 5 जून को पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में उपस्थित विद्यार्थियों ने पर्यावरण से जुड़े पेंटिंग बनाकर और निबंध के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर सनराइज कोचिंग सेंटर एवं संत पॉल एकेडमी के शिक्षकों द्वारा पेंटिंग और निबंध में अच्छा करने वाले विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर उपस्थित कोचिंग के निदेशक मिथलेश कुमार महतो ने कहा कि मानवीय गतिविधियों के कारण ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन वैश्विक तापमान को असुरक्षित स्तर तक बढ़ा रहा है। चरम मौसम की घटनाएं हो रही हैं, जो अनगिनत लोगों को प्रभावित कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण हमारे वनस्पतियों और जीवों को तबाह कर रही है। कारखानों से होने वाले प्रदूषण, प्लास्टिक कचरे, वनों की कटाई से जमीन और समुद्र में रहने वाले जीवों की मौत हो रही है। इसलिये हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति खुद सचेत रहकर दुसरो को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना चाहिए।

मौके पर उपस्थित मिन्हाज अंसारी ने कहा कि अगर पर्यावरण का संरक्षण सही तरीके से नहीं किया गया, तो पृथ्वी पर जीवन का स्तर तबाह हो जाएगा। शेष कुछ भी नहीं बचेगा। हमलोग शुद्ध वायु के लिए तरस जाएंगे। अतः हम सभी को आगे आकर पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए, तभी हम खुली वायु में श्वसन कर पाएंगे।

इस कार्यक्रम में शिक्षक ईश्वर कुमार, रामु सिंह, शशिभूषण पटेल, मिथुन कुमार, सतीश शर्मा, सुनील पंडित, रीता कुमारी, करीना कुमारी, अफरोज अंसारी, उमेश कुमार, चंद्र प्रकाश कुमार सहित सैकड़ों विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

 215 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *