विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में होसिर पूर्वी पंचायत में 15वें वित्त आयोग से बन रहे यात्री शेड में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है।
इस संबंध में 29 नवंबर को गोमियां प्रखंड बीस सूत्री सदस्य सह बोकारो जिला (Bokaro District) कांग्रेस महासचिव रामकिशुन रविदास ने बताया कि लगभग ढाई लाख की लागत से बन रहे यात्री शेड में भारी गड़बड़झाला देखने को मिल रही है। उन्होंने बताया कि बिना टाईबीम दिए हुए ही शेड का निर्माण कराया जा रहा है।
उन्होंने शेड निर्माण कार्य में लगने वाले सीमेंट और सरिया को लेकर भी सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि कार्य के गुणवत्ता को ताक में रखकर सीमेंट और सरिया निम्न स्तर का लगाया जा रहा है।
स्थानीय दर्जनभर ग्रामीण रहिवासियों ने दबे जुबान में कहा कि सड़क से थोड़ी दूरी में यात्री शेड का निर्माण कराना चाहिए था, क्योंकि मुख्य सड़क से सटे यात्री शेड के निर्माण होने से दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहेगी।
इस संबंध में उक्त पंचायत के पंचायत सचिव श्यामलाल शर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए बताया कि कार्य की गुणवत्ता को देखना मेरा काम नही है। यह कनीय अभियंता के क्षेत्राधिकार में है। इस बारे में संबंधित कनीय अभियंता से पूछे जाने पर वें कार्य की जांच करने की बात कहते हुए बात को टाल दिया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि सरकारी पैसे के दुरुपयोग को देखने वाला कौन है?
230 total views, 1 views today