एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा 21 मार्च को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभागार में कक्षा छठी से सातवीं तक वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। प्रत्येक वर्ग के सभी संकायों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य बिपिन राय द्वारा सम्मानित किया गया।
संकायगत सम्मानित किए जाने वाले विद्यार्थियों में कक्षा छह अ से
प्रथम अभिनव कुमार बर्मन, द्वितीय ओसानी दत्ता तथा तृतीय मुस्कान परवीन व् यशिका, कक्षा छह ब से प्रथम सतीश कुमार, द्वितीय अमृता कुमारी तथा तृतीय शौर्य कुमार, कक्षा छह स से प्रथम अंकिता आदि।
कुमारी, द्वितीय अयान फैजी तथा तृतीय साक्षी सेठ, कक्षा छह ड से प्रथम सुभाष्मिता स्वाइन, द्वितीय श्रेयांश कुमार तथा तृतीय आराध्या अग्रवाल, कक्षा छह ई से प्रथम अमन कुमार एवम आदर्श कुमार, द्वितीय इमरान हक तथा तृतीय स्थान पानेवाले कुमारी श्रेया को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार कक्षा सप्तम अ से प्रथम अलिशबा नय्यर, द्वितीय शगुन सिंह तथा तृतीय अनन्या कुमारी, कक्षा सप्तम ब से प्रथम शाश्वत आर्या व् अनीशा कुमारी, द्वितीय शिवम अग्रवाल तथा तृतीय आयुष राज, कक्ष सप्तम स से प्रथम सुभांकर चौबे, द्वितीय के शैली कुमारी तथा तृतीय शिवम कुमार व् रीत बर्मन, कक्षा सप्तम ड से प्रथम पल्लवी सिंह, द्वितीय रोहन गोराई तथा तृतीय नाव्या कुमारी, एवं कक्षा सप्तम ई से प्रथम जैद अली व् रिंकल जिया, द्वितीय खुशी कुमारी तथा तृतीय मुस्कान कुमारी सम्मानित किए गये।
इन सबके अतिरिक्त कक्षा छह के मुस्कान परवीन, कक्षा सातवी के रितिका कुमारी एवं समीर कुमार यादव को शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। साथ हीं कहा कि वे भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन करें। सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन विद्यालय के सीसीए विभाग द्वारा किया गया।
237 total views, 1 views today