प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। आजादी के 75 साल पूरे होने पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन 10 सितंबर को बोकारो जिला के हद में फुसरो नप वार्ड 14 के करगली बाजार में किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कहा है इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों और वीर वीरांगनाओं का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया है। बताया गया कि उक्त कार्यक्रम के तहत 7500 कलश मिट्टी और पौधे से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के करीब ही एक अमृत वाटिका तैयार की जाएगी। यह अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत का भी भव्य प्रतिक होगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता मधुसूदन सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, महामंत्री रमेश स्वर्णकार, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्रीकांत सिंह, जितेंद्र सिंह, सुनीता देवी, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार, अनीता देवी, सोना देवी आदि मुख्य रूप उपस्थित थे।
83 total views, 1 views today