पंसस अयुब खान व् मुखिया नरेश भगत ने वीर शहिदों को दी श्रद्धांजलि
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत सचिवालय में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। मौके पर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानीयों के शिलापट्ट का अनावरण किया गया।
जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कामता पंचायत के मुखिया नरेश भगत ने पंचायत सचिवालय में झंडोत्तोलन किया। पंचायत समिति सदस्य अयुब खान तथा मुखिया भगत ने वीर शहिदों को श्रद्धांजलि दी। ग्रामीण रहिवासी गांव से हाथ में मिट्टी लेकर पंचायत सचिवालय पहुंचे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कार्यक्रम में ग्रामीणों को आजादी के नायकों की वीरगाथा के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों को सपथ दिलाया गया। कहा गया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान एक राष्ट्रीय अभियान है। इस अभियान की घोषणा देश में 2 वर्षों से चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का इस वर्ष समापन किया जाएगा।
कहा गया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान 9 अगस्त से शुरू किया गया, जो आगामी 30 अगस्त तक संपूर्ण देश में चलाया जाना है। यह अभियान 22 दिनों तक चलेगा। एकत्र किए गए मिट्टी का उपयोग दिल्ली में अमृत वाटिका के निर्माण में किया जाएगा। इसके साथ ही शिलापट्ट पर देश के शहीद स्वतंत्रता सेनानियों सुरक्षा बलों, सीआरपीएफ जवानों एवं पुलिसकर्मियों के नाम अंकित किए जाएंगे।
मौके पर पंचायत सचिव रामकुमार भगत, रोजगार सेवक अंजय भगत, उप मुखिया सुमन उरांव, वार्ड सदस्य अफसाना बीवी, वार्ड सदस्य सावन परहैया, गौरी देवी, डॉली देवी, सुषमा कुमारी, देव कुमार भोगता, ग्राम प्रधान पंचु गंझु, फिरदोश खान, कृपा गंझु , जागो गंझु, शाहबान खान बाबा, शाहिद खान, जहांगीर खान, बीनोद परहैया, राजकुमार परहैया सहित बड़ी संख्या ग्रामीण महिलाएं शामिल थी।
106 total views, 1 views today