ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। चांपी पंचायत के मुखिया श्रीराम हेम्ब्रम की अध्यक्षता में 20 फरवरी को तेनुघाट अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी को सड़क मामले को लेकर दर्जनों ग्रामीणों द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया।
इस संबंध में मुखिया हेंब्रम ने पत्रकारों को बताया कि तेनुघाट और चांपी जाने वाले रास्ते में एक मेड़ है जो कई वर्षो से रास्ते का उपयोग किया जा रहा है। उस रास्ते को बंद कर दिया गया है। जबकि सड़क दोनों ओर से बनकर तैयार हो चुका है।
सड़क के बंद होने से रहिवासियों का आवागमन बाधित हो चुका है। इसी संदर्भ में स्थानीय ग्रामीण अनुमंडल पदाधिकारी से मिलने गए। जहाँ कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला से मिलकर उन्हें अपनी दिक्कतों के बारे में बताया और ज्ञापन सौंपा।
साथ ही श्रीराम ने बताया कि समस्या का समाधान नहीं होता है तो 21 फरवरी को बृहत रूप से अनुमंडल कार्यालय का घेराव किया जाएगा। वंही कार्यपालक दंडाधिकारी ने बताया कि ज्ञापन और इनकी समस्या को वरिय पदाधिकारी के पास रखा जाएगा।
इस मौके पर सुमित्रा देवी, गीता देवी, माधुरी देवी, प्रमिला देवी, शांति देवी, जीव देवी, रीता देवी, पार्वती देवी, प्रियंका कुमारी, सीताराम मुर्मू, बुधन गंझू, बाबूचंद, महेश महतो सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
201 total views, 1 views today