पुलिस की तरफ से यादगार इफ्तार पार्टी

आरसीएफ पुलिस स्टेशन में रोजेदारों का सैलाब

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मुंबई पुलिस, परिमंडल 6 के ट्रांबे और चेंबूर डिविजन (Trombay and Chembur Division) के पांच पुलिस स्टेशनों के अधिकारी व नागरिकों ने रमजान शरीफ का 24वां रोजा इफ्तार आरसीएफ पुलिस स्टेशन परिसर (RCF Police station Complex) में खोला।

रोजा इफ्तार पार्टी में क्षेत्र के मानिंद लोगों के अलावा पूर्व प्रदेशिक विभाग (Regional department) के अपर पुलिस आयुक्त संजय दराडे, पुलिस आयुक्त जोन 6 कृष्णकांत उपाध्याय,सहायक पुलिस आयुक्त फिरोज बगवान (ट्रांबे डिविजन), सहायक पुलिस आयुक्त कलापड़ (चेंबूर डिविजन) और आरसीएफ, चेंबूर, मानखुर्द, गोवंडी और ट्रांबे पुलिस स्टेशन के सभी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों के साथ-साथ उनके मातहत काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारी इस इफ्तार पार्टी में मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर है कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सर्वधर्म के लोगों ने एक दस्तरखान पर इफ्तार किया। 2022 का 24वां इफ्तार पार्टी आरसीएफ पुलिस स्टेशन परिसर में पारंपरिक रूप से किया गया।

इस पार्टी में समय पर अजान की सदा गूंजी इसके बाद सभी ने इफ्तार किया और नमाज भी अदा की। इस अवसर पर पूर्व प्रदेशिक विभाग के अपर पुलिस आयुक्त संजय दराडे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा की रमजान का पवित्र महीना आप सभी को मुबारक हो। उन्होंने कहा की क्षेत्र में अमन शांति बनाए रखना हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है।

उन्होंने अपने संदेश में यह कहा कि न केवल इस क्षेत्र के बल्कि पूरे देशवासियों से उन्होंने आव्हान किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें, और व्हाटस्प (Whatsaap) की खबरों को पुुुष्टि किये बिना आगे फारर्वड न करें। चूंकि इनमें अफवाहें अधिक होती हैं।

इसके अलावा दराडे ने कहा कि किसी भी मुंबईकर को कोई भी आपत्तिजनक बात या चीज मिलती है तो वे अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें। इफ्तार पार्टी (Iftar Party) के मौके पर उन्होंने सभी को रमजान इर्द की बधाई दी। हालांकि इफ्तार पार्टी के अवसर पर समाजसेवक डॉ. शम्मी खान द्वारा अपर पुलिस आयुक्त संजय दराडे को शॉल और टोपी भेंट की गई।

इसी तरह पुलिस उपायुक्त जोन 6 कृष्णकांत उपाध्याय को मुबारक खान ने शॉल और टोपी देकर स्वागत किया। चेबूर के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक जय कुमार सुर्यवंशी, ट्रांबे कि रेहाना शेख, गोवंडी सुदर्शन होर्नसकर, मानखुर्द के कोली और आरसीएफ पुलिस स्टेशन के बाला साहेब घावटे का भी लोगों ने थे दिल से स्वागत किया।

यह सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा। इस मौके पर दोनों सहायक पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों का रोजेदारों ने स्वागत किया। इस मौके पर हर धर्म व समुदाय के लोग मौजूद थे। इनमें दत्ता सकपाल, शब्बीर खान, राजेंद्र पोल, मुरली पिल्ले और सतीश राजगुरू आदि गणमान्य उपस्थित थे।

 714 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *