ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट अधिवक्ता संघ के सदस्य 6 जनवरी से अपने आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखेंगे। उक्त जानकारी 5 जनवरी को अधिवक्ता संघ तेनुघाट के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने दी।
महासचिव महतो ने बताया कि न्यायिक शुल्कों में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में अध्यक्ष विधिक परिषद रांची से प्राप्त निर्देश के आलोक में अगला निर्देश प्राप्त नहीं हो जाता है तबतक अधिवक्ता संघ के सदस्य 6 जनवरी से सभी प्रकार के न्यायिक कार्यों से अपने को अलग रखेंगे।
इस संबंध में बार काउंसिल के सदस्य मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्ट फीस में बढ़ोतरी वापस लेने, अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने एवं अन्य मांगों को लेकर राज्य के वकील 6 जनवरी से न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।
उन्होंने बताया कि आगामी 8 जनवरी को सभी जिलों के अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के साथ बार काउंसिल की बैठक रांची में होगी। इसमें आगे की रणनीति तय होगी। झारखंड राज्य बार काउंसिल (Jharkhand State Bar Council) की बीते 4 जनवरी को हुई आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया।
295 total views, 1 views today