ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गोमिया विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और उत्पाद एवं मध निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद से 11 जनवरी को तेनुघाट अधिवक्ता लिपिक संघ के सदस्यों ने भेंट की।
जानकारी के अनुसार मंत्री ने अपने पैतृक गांव मुरबंदा में तेनुघाट अधिवक्ता लिपिक संघ के सदस्यों से भेंट में आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र अधिवक्ता लिपिक संघ का भवन तेनुघाट में बनेगा।
मालूम हो कि अधिवक्ता लिपिक संघ द्वारा वर्ष 2019 में तत्कालीन गोमिया विधायक बबीता देवी को एक आवेदन देकर लिपिक संघ भवन निर्माण की मांग की थी। तब विधायक के अनुशंसा पर जल संसाधन विभाग द्वारा जमीन की अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए अग्रतर करवाई के लिए समर्पित किया गया था।
संघ से भेंट में मंत्री योगेंद्र ने बताया कि तेनुघाट अधिवक्ता लिपिक संघ को उक्त जमीन लिपिक संघ भवन निर्माण कार्य के लिए पूर्व विधायक बबीता देवी के द्वारा बनाने के लिए अनुशंसा किया गया था। उक्त जमीन पर जल्द ही लिपिक संघ भवन निर्माण कराया जाएगा।
इस अवसर पर अधिवक्ता लिपिक संघ के अध्यक्ष रतन कुमार सिन्हा, महासचिव सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के साथ अरविन्द शर्मा, अजय अंबष्ट, भुनेश्वर यादव, चंद्रदेव हांसदा, सरजू सिन्हा सहित अन्य लिपिक संघ के सदस्य मंत्री योगेंद्र के आवास मुरुबंदा में मिलकर अपनी समस्या की जानकारी दी और माला पहनाकर व् बुके देकर सम्मानित किया।
61 total views, 1 views today