लालकिला एवं सिंधु बॉर्डर में हुई हिंसक घटनाओं में साजिश-महमूद

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट (Bermo subdivision Headquarters Tenughat) स्थित बिरसा चौक में 30 जनवरी को गांधी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए झारखंड आंदोलनकारी एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता इफ्तेखार महमूद ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन लाल किला एवं दिल्ली के अन्य जगहों पर हुई हिंसक घटनाएं केंद्र सरकार द्वारा संरक्षित एवं भाजपा द्वारा प्रायोजित किया गया था।
महमूद ने कहा कि लालकिला एवं सिंघु बॉर्डर में हुई हिंसक घटनाओं में जिस ढंग की साजिश देखने को मिल रही है। उसे देखते हुए अब किसी घटना में उग्रवादी या आतंकवादी का हाथ होने की बात कहने में कठीनाई उत्पन्न होने लगी है। किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पंचानन महतो ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों का दमन करने की कार्रवाई की निंदा करते हुए विवादास्पद कृषि कानून को किसानों के लिए जहरीला बतलाया। सभा को राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अरुण यादव, किसान सभा को मौजी लाल महतो, गणेश महतो, भाकपा के समीर कुमार हलदार, गोमियां अंचल सचिव समर मांझी ने भी संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता महेंद्र मुंडा ने किया।
समारोह से पहले शहीद पार्क से जुलूस निकाली गई जो बिरसा चौक में सभा में बदल गया। इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पेटरवार अंचल सचिव महेंद्र मुंडा, जिला परिषद सदस्य गेंदों केवट, खुर्शीद आलम, चंद्रदेव रविदास, अशरफ अंसारी, उमा चरण रजवार, दीनु रजवार, रामप्रसाद मुर्मू, बद्री मुंडा, शंकर महतो, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला महासचिव अफजल दुर्रानी, राजद किसान प्रकोष्ठ के बिंदु सिंह यादव, चंद्रमा यादव आदि उपस्थित थे।

 281 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *