अभिनेत्री रीना राय के जन्मदिन पर मेघदूत रेडियो श्रोतासंघ ने किया याद

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। भारतीय फिल्मोद्योग (Indian Film Industry) की जानेमाने अभिनेत्री रीना रॉय (Reena Roy) 63 वर्ष उम्र की हो गयी। मेघदूत रेडियो श्रोता संघ बेरमो (Bermo) की ओर से इन्हें याद कर उनके 63वें जन्मदिवस पर 7 जनवरी को जन्मदिन की ढेरों बधाई दी गयी।
मालूम हो कि अभिनेत्री रीना रॉय का जन्म 7 जनवरी 1957 में हुआ था। उन्होंने वर्ष 1972 से 85 तक के दौर में विभिन्न हिंदी फिल्मों में बतौर नायिका अभिनय करके युवा दर्शकों को खूब आकर्षित किया था। इनकी बतौर नायिका अभिनेता जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, संजीव कुमार आदि के साथ जोड़ी अधिक देखी गयी। वर्ष 1976 में काली चरण, नागिन, 1977 में अपनापन, 1978 में बदलते रिश्ते, 1979 में जॉनी दुश्मन, 1980 में आशा,एवं बे-रहम, 1982 में इंतकाम लूंगा, 1983 में अर्पण व प्रेम तपस्या, 1993 में आदमी खिलौना आदि फिल्में अपने जमाने में खूब धूम मचाया। फिर 1996 में अजय, 99 में गैर, 2000 में रिफ्यूजी आदि में अभिनय के अलावे टीवी धारावाहिक सहारा, इना मीना डिका, रानी महल आदि भी खूब चर्चा में रहा। रीना रॉय को फ़िल्म फेयर एवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। मेघदूत रेडियो श्रोता संघ के उपाध्यक्ष अजित जायसवाल के नेतृत्व में उन्हें ऑनलाइन जन्मदिन की बधाई दी गयी। इनके साथ अभिनेत्री रॉय को जन्मदिन की बधाई देनेवालो में संघ के अध्यक्ष मनजीत कुमार छाबड़ा, वीनू छाबड़ा, नैनु छाबड़ा, विनोद कुमार सिंह, निमाय सिंह चौहान, रामाधार विश्वकर्मा, नौशाद परवाना, पुनम शर्मा, अंजली सोरेन, चांदनी पटेल आदि शामिल थे।

 1,031 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *