प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। हिंदी फिल्मों के चर्चित व जानेमाने गीतकार, संगीतकार एवं गायक रवींद्र जैन की 77वीं जयंती के अवसर पर मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब बेरमो की ओर से उन्हें विनम्र याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया।
ज्ञात हो कि रवींद्र जैन का जन्म 28 फरवरी 1944 में हुई थी। बचपन से ही वे संगीत के बड़े शौकीन थे। मात्र 17 वर्ष की उम्र में यानि 70 के दशक से ही रवींद्र जैन ने अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत की।
वर्ष 1973 में दो फिल्में, चोर मचाए शोर व सौदागर, वर्ष 1975 में गीत गाता चल, वर्ष 1976 में चितचोर, वर्ष 1978 में अंखियों के झरोखे से, वर्ष 1982 में भोजपुरी फिल्म नदिया के पार, वर्ष 1985 में राम तेरी गंगा मैली आदि सुपर डुपर हिट फिल्मों में गीतकार व संगीतकार के रूप में उन्होंने सफलता हासिल की।
इसे ईश्वरीय देन ही कहा जा सकता है कि जन्म से ही दृष्टिहीन होने पर भी भगवान श्रीहरि की छवि को वे भीतर से ही अच्छी तरह पहचान लेते थे। प्रख्यात निर्माता, निर्देशक रामानंद सागर ने उन्हें अबतक के सबसे लोकप्रिय हिंदी धारावाहिक ‘रामायण’ की मूल प्रसारण में उनकी मधुर व सुरीली आवाज छाया रहा।
फिर 1993 में धारावाहिक श्रीकृष्ण के लिए अनुबंधित किये गए। इन दोनो हिंदी धार्मिक धारावाहिकों के जरिए वे करोड़ों लोगों के दिल में बस गए, जो एक विश्व रिकॉर्ड बन गया है।
रवींद्र जैन 9 अक्टूबर 2015 को 70 वर्ष की उम्र में हम सबको छोड़ गए। उनकी सुरीली आवाज से अनेकों धार्मिक भजनो का ‘एल्बम’ पूरे विश्व में गूंज रहा है।
इस अवसर पर वर्चुअल बैठक में उन्हें याद करने वालों में मेघदूत रेडियो लिस्नर्स क्लब बेरमो के उपाध्यक्ष अजीत जयसवाल, बिजय छाबड़ा, अमित छाबड़ा, रामाधार विश्वकर्मा, निरंजन दत्त, अनिल पाल, उमेश घायल, रांची से मो नौशाद खान परवाना, आदि।
धनबाद से रामचंद्र गुप्ता, लुधियाना से अध्यक्ष मनजीत छाबड़ा, नैनू छाबड़ा, वीनू छाबड़ा, खगड़िया से कपिल कुमार दुःखी, गुजरात से चांदनी पटेल, बिपिन मेहता, महाराष्ट्र से सुनैना आदि के नाम शामिल है।
458 total views, 1 views today