ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट पंचायत के न्यू मार्केट क्षेत्र में 12 फरवरी को मेघा दूध कलेक्शन सेंटर खोला गया। कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन उक्त पंचायत के मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जानकारी के अनुसार मेघा दूध का कलेक्शन सेंटर खोले जाने से इस क्षेत्र के दूध विक्रेता को एक नया बाजार मिल गया है। सेंटर प्रोपराइटर दयाशंकर गुप्ता के देखरेख में कंपनी द्वारा क्षेत्र से दुध कलेक्शन किया जायेगा। जिसमें प्रतिदिन दर्जनों दूध उत्पादकों से सुविधानुसार दूध कलेक्शन किया जाएगा।
बताया जाता है कि यहां से दुध कलेक्शन कर पेटरवार स्थित जराडीह भेज दिया जाएगा। सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर कलेक्शन सेंटर के प्रोपराइटर दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि सुबह और शाम दोनों टाइम दूध का कलेक्शन होगा और ऑटो के माध्यम से दूध भेज दिया जाएगा।
उक्त मेघा दूध कलेक्शन सेंटर खुलने से आसपास के क्षेत्र में दूध उत्पादको में उत्साह बढा है। नए बेरोजगार युवकों को इस क्षेत्र में व्यापार बढ़ाने का मौका मिलेगा और बाजार मिलने का असर दिखा है। जिसके कारण यहां के दूध उत्पादक व्यवसायियों को काफी सुविधा मिलने की उम्मीद है।
उद्घाटन के मौके पर दीपक कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार, रामबरन यादव, राजेश कुमार, संतोष श्रीवास्तव, उर्मिला देवी, बच्चू यादव सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
102 total views, 1 views today