एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सीएसआर मद के तहत 24 फरवरी को मेगा हेल्थ कैंप नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत बोकारो जिला के हद में नगर परिषद फुसरो के वार्ड संख्या 25 के राजाबेड़ा में हेल्थ कैंप लगाया गया।
जानकारी के अनुसार यहां आयोजित स्वास्थ्य जांच व दवा वितरण के तहत क्षेत्र के रहने वाले सभी रहिवासियों को नि:शुल्क डॉक्टर सद्दाम अहमद के नेतृत्व में लगभग 200 रहिवासियों को जांच पड़ताल कर दवा वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, वार्ड पार्षद अनिता कुमारी, मजदूर नेता कुंज बिहारी प्रसाद व रमेश स्वर्णकार, रीता देवी, राजा अशरफी, बसंत पाठक सहित फार्मासिस्ट चद्रकांत प्रसाद, अफरोज आलम, गीता देवी, निक्की देवी, कुर्मी देवी, रेहाना परवीन, अफरोज, दिल्लू रजक, अबुल शाह, रज्जाक अंसारी, बबीता देवी आदि उपस्थित थे।
119 total views, 1 views today