प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Petarvar block) के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत अंतर्गत बारकेंदुवा स्थित पंचायत सचिवालय में 19 जुलाई को अपराह्न पेटरवार प्रखंड प्रशासन एवं डीवीसी बोकारो थर्मल के अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बारकेंदुवा स्थित बंद पड़ी पत्थर खदान को बीटीपीएस की छाई से भरे जाने संबंधी वार्ता हुई।
ज्ञात हो कि उक्त पत्थर खदान को बीते माह फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान दिलीप बिल्डकॉम द्वारा पत्थर निकालने के बाद यथावत छोड़ दिया गया था। बाद में उक्त पत्थर खदान जलमग्न होकर खतरनाक बन चुका है।
मुहल्ले के कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध किए जाने पर ही पेटरवार के अंचलाधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी पूनम कुजूर ने बीटीपीएस के अधिकारियों के साथ बैठक की। उपस्थित दोनों अधिकारियों ने उक्त खदान के भूमि रैयतों से पूछा तो वे सभी खदान को भरने को राजी हुए, लेकिन निकट के मुहल्ले वाले सिर्फ विरोध की बात कर रहे थे, जिसे अंचल अधिकारी श्रीवास्तव ने बारीकी से समझाया।
मौके पर बीटीपीएस के अभियंता अरुण कुमार, एम सिन्हा सहित छाई ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कई लोग उपस्थित थे, जबकि रैयत बाबूलाल, लालचंद, हाड़ीराम, शिवलाल, शांति देवी, मोतीलाल, प्रतिनिधि में मुखिया अनिता सोरेन, पंसस चांदमुनी देवी, अशोक प्रगनेत, जीतलाल सोरेन, उपमुखिया गणेश सोरेन, लविश्वर मरांडी आदि उपस्थित थे। विरोध जताने वालों में बाबूचंद मांझी, वीरेंद्र, सुरजमनी, भुनेश्वर, मनीलाल आदि ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
554 total views, 1 views today