जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ बैठक

अद्यतन मतदाता सूची में सारण जिला में कुल 31,28,223 मतदाता

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में 22 मई को जिला मुख्यल छपरा स्थित समाहरणालय सभा कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहुत की गई।

आयोजित बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेश के आलोक में बीते 2 मई से ईवीएम एवं वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) की जा रही है। जिला में कुल 6210 बीयू, 4993 सीयू तथा 6134 वीवीपैट उपलब्ध हैं, जिनकी एफएलसी की जा रही है। अभी तक 4595 बीयू, 4595 सीयू तथा 4595 वीवीपैट को एफएलसी में सही कर लिया गया है।

बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एफएलसी के दौरान अपने दल की अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन सूची का अंतिम प्रकाशन बीते 7 जनवरी को किया गया था। अद्यतन मतदाता सूची में सारण जिला के कुल 3039 मतदान केंद्रों में 31 लाख 28 हजार 223 मतदाता शामिल हैं। इसमें महिला मतदाता की संख्या 15 लाख 09 हजार 792, पुरुष मतदाता की संख्या 16 लाख 16 हजार 474 तथा अन्य मतदाता की संख्या 15 है। अद्यतन मतदाता सूची का लिंगानुपात बढ़ कर 933 हो गया है।

बैठक में कहा गया कि बीते 7 जनवरी को प्रकाशित फाइनल सूची में लिंगानुपात 912 था। इस सूची में 18-19 आयु वर्ग के 39861 मतदाता शामिल हैं। इस कैलेंडर वर्ष में निर्वाचन सूची में पंजीकरण के लिए 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर भी अर्हता तिथि निर्धारित है। अंतिम प्रकाशन के बाद भी मतदाता सूची के सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया जारी है। जिसके तहत कोई भी अर्हता प्राप्त व्यक्ति निर्वाचक सूची में परिवर्द्धन, विलोपन एवं संशोधन के लिए आवेदन कर सकता है।

बताया गया कि सारण जिला में 15 दिसंबर 2024 से 21 मई 2025 की अवधि में 64425 फॉर्म-6, 27807 फॉर्म-7 तथा 27641 फॉर्म-8 प्राप्त किये गये हैं, जिनका निष्पादन किया गया है। निर्वाचन सूची के सतत अद्यतीकरण प्रक्रिया के तहत अधिक से अधिक छूटी हुई महिलाओं एवं युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से भी सक्रिय सहयोग का अनुरोध किया गया। सभी राजनीतिक दलों को सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलए की नियुक्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

 45 total views,  45 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *