प्रहरी संवाददाता/गिरिडीह(झारखंड)। गिरिडीह (Giridih) समाहरणालय सभागार कक्ष में 12 दिसंबर को जिला उपायुक्त (Deputy commissioner) की अध्यक्षता में राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विकास मेला को लेकर सभी संबंधित विभागों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आगामी 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले विकास मेला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कवायद शुरू कर दिया गया है। सभी संबंधित विभागों द्वारा विकास मेला को लेकर आवश्यक तैयारियों को परिपूर्ण कराया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि विकास मेला/शिलान्यास/उद्घाटन व नई योजनाओं को लेकर सभी तैयारियों को अतिशीघ्र पूर्ण करें।सभी विभाग सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की संख्या में बढ़ोतरी करना सुनिश्चित करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय श्रमिकों/युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें लाभान्वित किया जा सके।
252 total views, 1 views today