प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित टूरिस्ट कंपलेक्स में 13 अगस्त को अपर समाहर्ता बोकारो सादात अनवर की अध्यक्षता में आजादी के 75 वें वर्ष गांठ पर अमृत महोत्सव एवं अन्य मुद्दों को लेकर बैठक की गई।
बैठक में बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा सहित क्षेत्र के सभी कोयला खदानों के प्रबंधक, पीओ एवं अन्य वरीय अधिकारी सहित माइनिंग विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में अवैध खनन, विधि व्यवस्था, भूमि सत्यापन, माइंस ओपन, जमीन अधिग्रहण, जमीन अतिक्रमण, विस्थापित मुद्दों एवं विस्थापितों के रोजगार सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा सीसीएल अधिकारियों को सभी प्रकार का लीगल कार्रवाई में मदद करने का आश्वासन दिया गया।
अवैध उत्खनन मामले में खनन अधिकारी, सीसीएल अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं अनुमंडल दंडाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठन कर अवैध खनन माफिया पर पुर्ण रूप से नकेल कसने पर जोर दिया गया।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, सीओ पेटरवार बृजेश श्रीवास्तव, सीओ बेरमो मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
187 total views, 1 views today