प्रहरी संवाददाता/चाईबासा (प. सिंहभूम)। भगवान जगन्नाथ रथयात्रा एवं स्नान महोत्सव को लेकर 23 मई को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुआ स्थित जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया है। इसकी सूचना 22 मई को भगवान जगन्नाथ मंदिर समिति के सचिव सुभाष पृष्टी ने दी।
उन्होंने बताया कि अगामी 20 जून को तीर्थ क्षेत्र पूरीधाम् में भगवान जगन्नाथ, भ्राता बलभद्र एवं देवी सुभद्रा के विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा का आयोजन होना है। इसी के तहत उक्त बैठक में गुआ में भी रथ यात्रा का भव्य आयोजन किए जाने को लेकर परिचर्चा की जायगी। जिसमें मन्दिर एवं रथ का रंग रोगन, नौ दिनों तक लगने वाले भोग, पथ का निरीक्षण आदि विषयों पर विचार विमर्श किया जाना है।
219 total views, 1 views today