प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित सदगुरु सदाफल देव आश्रम सह मंदिर में आगामी 22 मार्च को सदगुरु सदाफल देवजी महराज की आदमकद मूर्ति अनावरण एवं 101कुण्डीय वैदिक महायज्ञ के आयोजन को लेकर बीते 16 मार्च की शाम बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मंदिर प्रांगण में विहंगम योग संत समाज की एक आपात बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
यहां पर दो दर्जन से अधिक कार्य विभागों की जिम्मेवारी संत समाज से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों को दी गई। मौके पर बोकारो थर्मल से आचार्य बिनोद कुमार, परमेश्वर नायक, दीपक कुमार, कथारा से जानकी यादव, जिला प्रधान संयोजक नीलकंठ रविदास, आदि।
कोयलांचल संयोजक आनंद केशरी, शिवचंद यादव, विकास सिंह, नारायण मल्लाह, पंचानन साव, नरेश मिश्रा, खिरोधर गोप, परमेश्वर नायक, गंगा साव, बैजनाथ नायक, इंद्रमोहन नायक, गोपाल दत्त, भुनेश्वर साव, जोगन सिंह, संजय नायक आदि गुरुभाई उपस्थित थे।
780 total views, 1 views today