ठेका मजदूरों की समस्या निदान को लेकर बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। एचएमएस से संबद्ध क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ के प्रधान कार्यालय जनवृत-नाइन में 9 जुलाई को सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र के कोक-ओवन बैट्री मे काम करने वाले ठेका मजदूरों की समस्याओं के निदान पर विचार करने को लेकर बैठक किया गया।

बैठक की अध्यक्षता मो. जुम्मन ने की। बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाने हेतु युनियन के शाखा कोक-ओवन के ठेका मजदूर प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो ने एकजुटता पर बल दिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज प्लांट में ठेका मजदूर सीधे-सीधे उत्पादन का कार्य कर रहे है। बावजूद इसके सेल/बोकारो प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीति एवं संयंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण ठेका मजदूर मूलभूत सुविधाओ से वंचित है।

उन्होंने कहा कि कारखाने के जोखिम में काम करने के बावजूद मजदूरों को झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के भवन निर्माण एवं बीड़ी पत्ता की न्यूनतम मजदूरी से संतोष करना पड़ता है। सबसे बड़ी विडंबना तो यह है कि यहां कार्यरत लगभग 80 प्रतिशत मजदूर न्यूनतम मजदूरी से भी वंचित है।

उन्होंने कहा कि संयंत्र के कुछ भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार मिली भगत कर मजदूरो का पेट काटकर अपनी झोली भरने मे व्यस्त है। दुर्भाग्यवश किसी मजदूर के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो उनके परिवार के लिए किसी प्रकार की आर्थिक सुरक्षा की व्यवस्था नही है।

बैठक में यूनियन नेता सिंह ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अब मजदूरो के शोषण का घड़ा भर चुका है। मजदूर आर-पार की लड़ाई का मन बना चुके है। प्रबंधन जल्द से जल्द सेल वेज बोर्ड बनाकर ठेका मजदूरो को भी सम्मानजनक वेज लागू करे। ठेका श्रमिको का बिना पैसा काटे कम-से-कम पंद्रह लाख रुपये की ग्रूप इंश्योरेंस की व्यवस्था करे।

समय बद्ध ग्रेड प्रमोशन (Grade Pramotion) लागू करे। खाली पड़े आवासो को न्यूनतम दर पर ठेका श्रमिक साथियों को आवंटित करे। ठेका श्रमिको के नौकरी की गारंटी सेल/बोकारो प्रबंधन ले, जैसे तमाम मुद्दो पर प्रबंधन अविलंब सकारात्मक फैसला करे, अन्यथा ठेका श्रमिक आन्दोलन के लिए बाध्य होगे।

उन्होंने कहा कि आगामी 19 जुलाई की एनजेसीएस मीटिंग (NJCS Meeting) में हमारी युनियन सेल के नियमित मजदूरो के साथ-साथ ठेका मजदूरों की मांगो को भी जोरदार ढंग से रखेगी। बैठक को सिंह के अलावे शशि भूषण, चंद्र प्रकाश, टुनटुन सिंह, अमित यादव, हरेराम, अभय शर्मा, मो सिराज आदि ने संबोधित किया।

 135 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *