धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में पंचायत चेडरा के पार टाड़ मोहल्ला में प्रचंड जीत से दूसरी बार मुखिया पद की कमान संभालते हुए निर्मल कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीणों की उपस्थिति में वन संपदा बचाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई।
मौके पर मुखिया कुमार ने कहा कि जंगल हमारी संपत्ति है। इसे नुकसान करने का मतलब अपने भविष्य को नुकसान करना है। अतः सभी ग्रामीण आवश्यक रूप से यह बात जरूर समझे की जंगल को बचाने से ही हम अपने पर्यावरण को बचा पाएंगे और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। तब हम सभी सुरक्षित रहेंगे।
कुछ लोग पत्ता तोड़ने के बहाने तना को ही तोड़ डालते हैं, जिससे जंगल का विकास नहीं हो पाता है। अतः हम सभी ग्रामीण जागरूकता के साथ एकजुट होकर वन समिति का पुनर्गठन करते हुए जंगल बचाने का काम करेंगे। जो आने वाली पीढ़ियों के लिए लाभदायक होगा।
मुखिया की बातों से प्रभावित होकर उपस्थित ग्रामीणों ने इस बात को एक स्वर में स्वीकार किया कि जंगल हम जरूर बचाएंगे। ना जंगल में पता तोड़ेंगे। ना किसी को तोड़ने देंगे।
उसके बाद कुमार ने मोतियाबिंद से जुड़ी हुई बातों का जानकारी ग्रामीणों के बीच साझा किया और यह भी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे पूर्वाहन 19 दिसंबर को पंचायत भवन चेडरा में नेत्र जांच हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें मोतियाबिंद से पीड़ित व्यक्ति जांच उपरांत शिविर के माध्यम से बहेरा आश्रम में मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। इसके लिए शिविर से ही यातायात गाड़ी जाएगी, जो नि:शुल्क है।
मौके पर शेखर कुमार, पंचायत स्वयंसेवक सुनील कुमार, वार्ड सदस्य जगदीश साहू, सुरेंद्र साहू, भोला साहू, कैलाश प्रसाद, बाल गोविंद प्रसाद, महेश प्रसाद, भगिया देवी, कलावती देवी, डालो देवी, सीमा देवी, ननकी देवी इत्यादि काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
211 total views, 1 views today