दिव्यांगजनों को यूडीआइडी कार्ड बनाने को लेकर बैठक

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित सभागार में 28 जुलाई को बोकारो के उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद (Deputy development commissioner Jay kishor Prasad) ने जिले के दिव्यांगजनों को यूनिक आइडी फॉर परसन्स विद डिसेबलिटीज (यूडीआइडी) कार्ड निर्माण को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ)/अंचलाधिकारी (सीओ)/बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों (सीडीपीओ) के साथ बैठक की। मौके पर सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक रवि शंकर मिश्रा उपस्थित थे।

बैठक में सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक ने बताया कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने दिव्यांगजनों के लिए यूडीआइडी कार्ड बनाने का निर्णय लिया है। यह कार्ड दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं से जोड़ने में लाभदायक होगी।

इसलिए इसकी गंभीरता को समझते हुए सभी अपने-अपने क्षेत्र के दिव्यांगजनों को यूडीआइडी बनाने के लिए आवेदन पत्र भरवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र के लिए बीडीओ एवं शहरी क्षेत्र के लिए सीओ नोडल पदाधिकारी होंगे।

उनके द्वारा आवेदन पत्र से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इसमें आंगनबाड़ी सहिया/ महिला पर्वेक्षिकाओं का अहम रोल है। सीडीपीओ मानीटरिंग करते हुए इस कार्य को पूरा कराएं।

बैठक में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए यह कार्ड काफी महत्वपूर्ण है। उनके प्रति संवेदना रखते हुए तय समय में इसकी कागजी प्रक्रिया पूरा करें। डीडीसी ने कहा कि विभिन्न पेंशन योजना के तहत जो दिव्यांग जुड़े हैं उनका प्राथमिकता के तहत आवेदन भरवाये।

शेष अन्य दिव्यांग जो पेंशन योजना से नहीं जुड़ पाएं है उनका भी आवेदन भरवाएं। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांगजनों को इस योजना से जोड़ना है।

बैठक में बताया गया कि बोकारो जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत कुल लाभुक 771 है, जबकि स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वालम्बन प्रोत्साहन योजना के तहत कुल 10299 लाभुक हैं। मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

 396 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *