रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या नगरी स्थित श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर का भव्य उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य करेंगे। बोकारो जिला के हद में कसमार के घर घर जाकर अक्षत और पत्रक देकर रहिवासियों को उक्त भव्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है।
इसे लेकर उद्घाटन तथा प्राण प्रतिष्ठा के सफल आयोजन को लेकर आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ता के तत्वाधान मे 16 दिसंबर को लोहिया भवन कसमार मे बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक तथा भाजपा की संयुक्त बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री देवी सिंह, विहिप के बिनय कुमार, पूर्व भाजपा प्रत्याशी सह जिला 20 सूत्री समिति पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक मुख्य रूप से मौजूद थे।
इसके अलावा उक्त बैठक में कार्यक्रम प्रमुख राजेश पांडेय, सह प्रमुख सूरज साव सहित तुलसी दास जयसवाल, परमेश्वर नायक, आनंद महतो, प्रताप सिंह, अनीस जयसवाल, रामलाल ठाकुर, सुरेश कालिंदी, सुदामा महतो, सुरेन्द्र महतो, एम एस मुखर्जी, भवानी मुखर्जी, कृष्णा शंकर जयसवाल, अजय ठाकुर, दिनेश मुंडा, अशोक प्रजापति एवं बजरंग दल के अनेको सदस्यगण उपस्थित थे।
132 total views, 1 views today