सहकारी समितियां समृद्ध एवं आमजनों को सुविधा होगी-जिला सहकारिता पदाधिकारी
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले (Bokaro district) के सभी पैक्स केंद्रों को सीएससी (सामान्य सेवा केंद्र) से जोड़ने को लेकर एक सितंबर को जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रकाश कुमार की अध्यक्षता में कैम्प-2 स्थित जिला सहकारिता कार्यालय में बैठक की गई।
बैठक में जिले के पैक्स अध्यक्ष व सचिव को सीएससी मैनेजर विनय कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। साथ हीं इच्छुक पैक्स अध्यक्ष व सचिव को निबंधन भी कराया गया, जिसमें राधानगर पैक्स, खैराचातर पैक्स एवं कसमार पैक्स को सीएससी (सामान्य सेवा केंद्र) के रूप में निबंधन किया गया।
मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि पैक्स को सीएससी के रूप में विकसित करना है, जिससे पैक्स के माध्यम से आमजनों को यथा- आधार सेवाएं, बिजली बिल भुगतान, बैकिंग इत्यादि सुविधाएं प्रदान हो सके।
उन्होंने कहा कि इससे सहकारी समितियां आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे एवं आमजनों को काफी सुविधाएं होगी। इसलिए पैक्स को सीएसई से निबंधन कराना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि निबंधन के लिए आवश्यक कागजात जैसे- अध्यक्ष/सचिव का आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता संख्या, फ़ोटो एवं प्रस्ताव आदि संलग्न होना अनिवार्य है। बैठक के दौरान डीडीएम नाबार्ड फिलमोन बिलुंग, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सभी पैक्स अध्यक्ष, कार्यकारणी समिति सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।
206 total views, 1 views today