ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट ओपी में प्रभारी सुनील कुमार के द्वारा आगामी मोहर्रम त्यौहार को लेकर 5 अगस्त को बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मोहर्रम जुलूस के विभिन्न पंचायत के लाइसेंस धारी एवं सदर, सक्रेटरी आदि उपस्थित थे। बैठक में दलाल टोला से मुमताज अंसारी, अयूब अंसारी, मोहम्मद निसार, पलानी से मजीद मियां, इजहार अंसारी, जिब्रेल अंसारी, छप्परगढ़ा से मोहम्मद मुस्तकीम, इम्तियाज अंसारी, इसराफिल अंसारी, चटनिया बागी से मोहम्मद मोहिउद्द अंसारी, गुलफाम, आदि।
जफीर अंसारी, सुइयाडीह से इम्तियाज अंसारी, मुर्शीद , मोहम्मद नूर जहां, इस्लाम टोला से मोहिन अंसारी, मोहम्मद फारुख, उपाध्याय टोला से मोहम्मद इदरीश, परस टोला से मोहम्मद खलील को निर्देश दिया गया कि मुहर्रम के जुलूस में निर्धारित रूठ चार्ट के अनुसार ही जुलूस निकाला जाए।
साथ ही बैठक में कहा गया कि जुलूस में अपना वोलेंटियर भी नियुक्त रखें और शरारती तत्वों को भी ध्यान में रखें। किसी प्रकार का अफवाह फैलाने वाले लोगो को चिन्हित कर पुलिस को तुरंत सूचना दे। ओपी प्रभारी सुनील कुमार ने सख्त निर्देश दिया कि शांति पूर्ण माहौल में त्योहार मनाये, ताकि त्योहार का आनंद रहिवासी उठा सके।
131 total views, 1 views today