श्रमिक नेता संजय पांडेय बने पूजा समिति के सचिव
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नप के सीसीएल करगली वाशरी के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी ने 5 अगस्त को कैंटीन परिसर में विश्वकर्मा पूजा को लेकर बैठक किया। अध्यक्षता पीओ वी एन पांडेय और संचालन पूजा समिति के सचिव संजय पांडेय ने किया।
अध्यक्षता कर रहे पीओ पांडेय ने कहा कि विश्कर्मा पूजा के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियो को तन, मन और धन से मदद करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यहां टोटल मेन पावर लगभग 173 है।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिकारी से 1000 रूपया और कर्मचारी से 600 रूपये चंदा लिया जाएगा। पूर्व कमेटी के द्वारा ही विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पुन: सर्वस्ममति से संजय पांडेय को विश्वकर्मा पूजा समिति का सचिव बनाया गया।
बैठक में डिप्टी मैनेजर ईएंडएम विवेक कुमार, सिविल अघिकारी शाहिद अमर और अवनीश कुमार सहित यूनियन नेता छोटे लाल यादव, राम निहोरा सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कृष्ण मुरारी यादव, आदि।
जय बहादुर थापा, पी के नंदी, गुरमीत सिंह, संजय सिंह, गोपाल चंद्र मंडल, गोपाल मांझी, महेंद्र कुमार, शिवचरण राम, एमके गणेश, मदन कुमार, एसके मुखर्जी, अशोक साव, गणेश राम, सत्येंद्र कुमार, डी कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
276 total views, 2 views today