प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी वैकुंठ शुक्ल की जयंती मनाने को लेकर 28 अप्रैल को स्वामी सहजानन्द समाज सेवा संघ वैशाली के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजकिशोर चौधरी ने की।
जानकारी के अनुसार हाजीपुर स्थित संघ कार्यालय लक्ष्मी जगन्नाथ सदन में उक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने देश के अमर शहीद वैकुंठ शुक्ल की जयंती आगामी 15 मई को हाजीपुर में मनाने का निर्णय लिया।
बैठक में संघ के उपाध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद सिंह ने अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल की वीरता की कहानी याद करते हुय इस बात पर अफशोस जाहिर किया कि देश की आजादी के लिये हँसते हँसते फांसी का फंदा चूमने वाले प्रथम बिहारी वैकुंठ शुक्ल की याद में जिले में न तो कोई उनका स्मारक है, न ही उनके नाम पर कोई संस्था ही है।
बैठक मे उपस्थित संघ के अनिल कुमार अधिवक्ता, शतीस कुमार अधिवक्ता, युवा समाज सेवी मुकेश रंजन, सुजीत कुमार भारद्वाज, अभिषेक प्रकाश इत्यादि ने हाजीपुर स्टेशन का नाम अमर शहीद वैकुंठ शुक्ल के नाम पर रखने के लिय सरकार से मांग करने का विचार रखा।
बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि हाजीपुर स्टेशन का नाम शहीद बैकुण्ठ नगर जंक्शन रखने की मांग केंद्र सरकार और रेल मंत्री से की जाय। साथ ही इसके लिये जनप्रतिनिधियो से आग्रह किया जाय।
इस कार्य के लिये संघ के सचिव मनीष कुमार अहाँन न्यूज़ को प्रधान मंत्री, रेलमंत्री और संसद, विधायकों को संघ की ओर से हाजीपुर जंक्शन का नाम शहीद वैकुंठ नगर जंक्शन करने का मांग पत्र प्रेसित करने का आग्रह किया गया। संघ की ओर से आगामी 15 मई को शहीद वैकुंठ शुक्ल की जयंती आयोजन की तैयारी के लिये युवा सदस्यों से आग्रह किया गया।
546 total views, 3 views today