प्रहरी संवाददाता/बोकारो। झारखंड के प्रखर माले नेता विधायक कॉमरेड महेंद्र सिंह की 16 जनवरी को शहादत दिवस मनाने को लेकर 9 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बोकारो थर्मल (Bokaro Thermal) स्थित कुँवर सिंह पार्क में एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कॉ बालेश्वर गोप ने की।
इस बैठक में सभी ने एकमत से इस श्रद्धांजलि सभा को सफल बनाने का निर्णय लिया।बैठक में मुख्य रूप से भाकपा माले (Bhakpa Male) नेता कॉ विकास कुमार सिंह, कॉ बालेश्वर यादव, कॉ आबिद हुसैन, मो रहीम, कॉ साहीद हुसैन, कॉ मानिक कुमार घाँसी, कॉ सुरेंद्र घाँसी, आदि।
कॉ मुबारक अंसारी, कॉ बसंत घाँसी, कॉ हसन रजा, कॉ बबलू, कॉ दिल्केश्वर, कॉ मुनि लाल प्रसाद, कॉ राजदेव चौहान, कॉ बालेश्वर गोप, कॉ जवाहरलाल, कॉ बालगोविंद मंडल, कॉ छत्रु यादव, कॉ मुस्ताक अंसारी, कॉ जगदीश राम, मो रजीम, कॉ रघुवीर राय, अलका मिश्रा आदि उपस्थित थे।
258 total views, 1 views today