प्रहरी संवाददाता/गिरिडीह(झारखंड)। गिरिडीह जिला (Giridih district) उपायुक्त (Deputy commissioner) की अध्यक्षता में 9 दिसंबर को समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित अधिकारीयों को उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त की अध्यक्षता में मनरेगा व् पीएम आवास योजना से संबंधित बैठक पीएम आवास योजना के सेकंड फेज के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 के अपूर्ण आवासों को प्रथम प्राथमिकता देते हुए अगले साल 31 मार्च 2021 तक निश्चित रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करने तथा पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सेक डेटा के PWL में बचे श्रेणीवार योग्य लाभुकों का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ हीं उपायुक्त ने कहा कि पीएम आवास योजना ग्रामीण फेज- 2 के लाभुकों को प्राथमिकता देते हुए उनका निबंधन करना तथा लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत निरंतर क्षेत्र भ्रमण कर सभी क्रियाशील योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें।
215 total views, 1 views today