प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में सेंदुआरी स्थित श्रीराम जानकी मठ में बीते 5 अगस्त को बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक आगामी सितंबर माह में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यहां नौ दिवसीय 108 श्रीविष्णु महायज्ञ एवं भागवत कथा को लेकर बुलाई गयी थी।
उक्त जानकारी राम-जानकी मठ के कथा व्यास भावेशानंद सरस्वती ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में सर्वसम्मति से यहां आगामी 3 से 12 सितंबर तक श्रीविष्णु महायज्ञ तथा भागवत कथा आयोजित करने पर सहमति बनी।
भावेशानंद सरस्वती ने बताया कि यज्ञ के मौके पर यज्ञ स्थल के आसपास श्रद्धालुओं की सुविधा, मनोरंजन एवं खानपान की समुचित व्यवस्था की जायेगी। जिसमें 51 मूर्तियों का दर्शन, सुंदर मेला, मौत का कुआं, मीना बाजार एवं खानपान सामग्री की व्यवस्था शामिल है। उन्होंने बताया कि आयोजित बैठक में यज्ञ आयोजन को लेकर सभी विन्दुओं पर विन्दुवार चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित सभी जनों ने सहयोग का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार राम जानकी मठ परिसर में आगामी 3 सितंबर को कलश यात्रा निकाली जायेगी। चार सितंबर को श्रीविष्णु यज्ञ प्रारंभ तथा संध्या बेला में कथावाचक भावेशानंद सरस्वती द्वारा भागवत कथा का आयोजन।
पंचायत सितंबर को शुकदेव जन्म तथा कपील कथा संवाद, 6 सितंबर को ध्रुव चरित तथा वामन अवतार प्रसंग, 7 सितंबर को श्रीराम जन्म कथा तथा अर्ध रात्रि में श्रीकृष्ण अवतार महोत्सव, 8 सितंबर को श्रीकृष्ण बाल लीला दर्शन, 56 भोग एवं गोवर्धन लीला, 9 सितंबर को कंस वध, आदि।
द्वारिका निर्माण एवं रुक्मिणी मंगल कार्यक्रम, 10 सितंबर को सुदामा चरित्र हस्योयाख्यान तथा परीक्षित मोक्ष कथा, 11 सितंबर को प्रश्नोत्तरी एवं शंका समाधान तथा 12 सितंबर को गुरु दीक्षा, गुरु पूजन, यज्ञ पूर्णाहुति के बाद महाप्रसाद भोग का वितरण किया जायेगा।
171 total views, 1 views today