प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में जल मीनार से नियमित जलापूर्ति, जलकर वसूली आदि को लेकर 20 नवंबर को बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार ने किया। बैठक में विभाग के कनीय अभियंता सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में आयोजित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में कहा गया कि जल मीनार से पानी बीते 23 अप्रैल 2020 से ग्रामीणों को आपूर्ति किया जा रहा है। जिसका शुल्क अभी तक विभाग द्वारा नहीं लिया गया है।
कनिया अभियंता आकिब अहमद ने कहा कि 1 जनवरी 2023 से उक्त जल मीनार से आपूर्ति किए जाने वाले जल का जलकर प्रतिमाह ₹62 प्रति कनेक्शन धारी को जमा करना होगा। बैठक में कहा गया कि उक्त जल मीनार से प्रतिदिन नियमित रूप से जलापूर्ति की जाएगी। बैठक में अंगवाली सड़क टोला में दो घरों द्वारा सड़क में पानी बहाने को लेकर इसे रोकने की हिदायत दी गई।
उक्त बैठक में विभागीय कनिया अभियंता और मुखिया के अलावा वार्ड सदस्य शिवकुमार चटर्जी, जल सहिया भाग्यरानी देवी, स्वच्छता सदस्य रीना कुमारी, संतोष प्रसाद नायक, राम विलास रजवार, गौतम पाल, अजीत रविदास, निताई रजवार, रॉकी कमार, मनोज रविदास, बसंत रविदास आदि उपस्थित थे।
284 total views, 2 views today