ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। आगामी 13 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बोकारो जिला के हद में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम ने अधिवक्ता संघ सदस्यों के साथ बैठक की।
आगामी 13 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम विशाल गौरव ने तेनुघाट अधिवक्ता संघ के सदस्यों के साथ 2 मई को बैठक की। इस संबंध में गौरव ने बताया कि आगामी 13 मई को सर्वोच्च न्यायालय, झारखंड उच्च न्यायालय एवं जिला जज बोकारो रंजना अस्थाना के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा।
जिसमें सभी अधिवक्ताओं के सहयोग से अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन किया जा सकता है। जिसमें आप सभी एनआई एक्ट, जीआर मुकदमा सहित अन्य मामलों के निष्पादन करवाने में अपने मुव्ककील को कह कर मामलों का निष्पादन करवा सकते हैं।
उपस्थित अधिवक्ताओं ने भी एसीजेएम गौरव को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करने में सहयोग देने का भरोसा दिया। मौके पर बीरेंद्र प्रसाद, सुभाष कटरियार, नरेंद्र सिंह, पंकज सिंह, सोमेश सिन्हा सहित दर्जनों अधिवक्तागण मौजूद थे।
220 total views, 1 views today