गणतंत्र दिवस समारोह के उत्साह को कोरोना खतरों ने किया फीका
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वर्ष 2022 का गणतंत्र दिवस समारोह का आत्मिक उत्साह तो कायम रहेगा, लेकिन पूर्व की तरह आयोजनों में कई बदलाव भी दिखेंगे।
सुबह में प्रभात फेरी, सद्भावना मैच और संध्या में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर इस बार रोक रहेगा। यह निर्णय 11 जनवरी को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित समाहरणालय में अपर समाहर्ता जीतेंद्र प्रसाद साह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
मालूम हो कि 11 जनवरी को अपर समाहर्ता प्रसाद ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों से समारोह के आयोजन की तैयारियों के संदर्भ में गहन विमर्श किया। अध्यक्षता कर रहे अपर समाहर्ता ने इस मौके पर समारोह के आयोजन से जुड़ी बातों पर विमर्श के बाद तय हुई बातों को मीडिया से साझा किया।
उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से आमजनों की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ तब्दीलियां लाई जाएगी। हालांकि महादलित टोलों में पूर्व की तरह अधिकारी जाकर झंडोत्तोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि अति विशिष्ट और वरीय अधिकारियों के अलावा अन्य को इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर आमंत्रण नही मिलेगा।
वैशाली में पूर्व की तरह इस बार गणतंत्र दिवस समारोह नहीं मनेगा। प्रमुख आयोजनों को प्रमुखता पूर्व की तरह मिलेगी। अपर समाहर्ता ने अधिकारियों से बैठक के बाद कहा। मालूम हो कि संक्रमण के खतरों के प्रति जागरूक रहते हुए यह निर्णय लिया गया है। ताकि आमजनों की सुरक्षा को प्रमुखता दी जा सके। साथ ही राष्ट्रीय जश्न का सलाना सिलसिला भी कायम रहे।
बताया गया कि मुख्य समारोह स्थल इस बार भी वैशाली में स्थानीय अक्षय वट राय स्टेडियम ही होगा। जिला प्रभारी मंत्री से झंडोत्तोलन का अनुरोध किया जाएगा। वाहनों और आगंतुकों के पूर्ण सेने टाईजेशन का इंतजाम रहने की बात कही गई है। साथ ही सभी प्रमुख स्थलों पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम भी पूर्व की तरह आयोजित होंगे।
मास्क उपयोग और शोशल डिस्टेंसिंग के प्रति सख्ती उसी तरह रहेगी।बताया गया कि समारोह का आयोजन मंत्री मंडल सचिवालय के निर्देश के अनुसार होगा
गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन। इस बार मंत्री मंडल सचिवालय के निर्देशों के अनुसार होगा। नगर परिषद हाजीपुर के द्वारा शहर की साफ सफाई कराई जाएगी।
मौके पर अपर समाहर्ता के साथ पुलिस उपाधीक्षक हाजीपुर, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, डीपीआरओ, जिला स्मादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी के अलावा कार्यपालक अभियंता भवन पथ प्रमंडल हाजीपुर, सहायक निदेशक आत्मा, परिचारी प्रवर और रक्षित अवर निरीक्षक पुलिस केंद्र हाजीपुर आदि मौजूद थे।
635 total views, 1 views today