एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। आगामी 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक देश की राजधानी दिल्ली के चारू भवन में आयोजित होने वाले ऐपवा के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर 24 जुलाई को समस्तीपुर जिला ऐपवा पदधारकों की बैठक शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले कार्यालय में हुई।
बैठक की अध्यक्षता ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने तथा संचालन जिला सचिव मनीषा कुमारी ने किया। इस अवसर पर आरती देवी, शिव कुमारी देवी, प्रमिला राय आदि ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में उपस्थित महिला नेताओं ने संगठन को मजबूत बनाने, सदस्यता अभियान में तेजी लाने और राष्ट्रीय सम्मेलन को तन- मन- धन से सफल बनाने का निर्णय लिया।
मौके पर ऐपवा को सुदूर इलाके के एक-एक घर तक पहुंचाने और महिलाओं तक ऐपवा के क्रांतिकारी विचारों को पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाने के लक्ष्य के साथ सम्मेलन की तैयारी में तेजी लाने का संकल्प लिया गया। मौके पर समस्तीपुर जिला में महिलाओं की हत्या, दुष्कर्म, उत्पीड़न, दमन की निंदा करते हुए इस पर रोक लगाने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की गई।
225 total views, 2 views today