एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड राज्य (Jharkhand State) विधिक सेवा प्राधिकार रांची एवं प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो पवन कुमार की अध्यक्षता में 30 जून को न्याय सदन में बैठक किया गया।
सभी न्यायाधीशगण के साथ आगामी दिनांक 13 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बैठक की गई। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो पवन कुमार ने मिडिया कर्मियों से अनुरोध किया की राष्ट्रीय लोक अदालत का बृहत्तम प्रचार प्रसार करे, ताकि पक्षकार उक्त अवसर का लाभ उठा सके।
उक्त बैठक की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव लुसी सोसेन तिग्गा ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान बोकारो के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय राजीव रंजन, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ योगेश कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी दिव्या मिश्रा एवं अन्य न्यायिक दंडाधिकारीगण उपस्थित थे।
117 total views, 1 views today