राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। हिंदी साहित्य परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक 29 जून को बोकारो थर्मल स्थित परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता परिषद के उपाध्यक्ष बिजय कुमार वर्मा ने किया।
उक्त बैठक में हिंदी साहित्य परिषद के 50 वर्ष पूरा होने पर बोकारो थर्मल में स्वर्ण जयंती समारोह मानने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए तैयारी समिति का गठन किया गया। साथ ही कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार किया गया।
उपस्थित सदस्यों द्वारा हिंदी साहित्य परिषद के पचास वर्ष पूरे होने पर आगामी 7 अगस्त को स्वर्ण जयंती समारोह पर विशेष कार्यक्रम बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी आफिसर्स क्लब में मनाने की बात कही। कहा गया कि स्वर्ण जयंती के अवसर पर परिषद का झंडोत्तोलन परिषद कार्यालय में ही किया जाएगा। साथ ही परिषद कार्यालय में पुस्तक प्रदर्शिनी भी लगाई जाएगी। बताया गया कि परिषद का स्थापना 7 अगस्त 1974 को हुई थी।
इस अवसर पर बैठक में हिंदी साहित्य परिषद के सचिव दीनानाथ शर्मा, शमनोज कुमार गुप्ता, राजकुमार रजक, उमाचंद्र प्रसाद, धीरेन्द्र कुमार, शरद निगम, संजय कुमार, अनिल कुमार, अरुण कुमार सिन्हा, जयंत कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।
234 total views, 1 views today