ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला (Verma District) बनाओ अभियान को लेकर 5 अगस्त को एक बैठक बोकारो जिला के हद में अधिवक्ता संघ भवन तेनुघाट में संघ के उपाध्यक्ष महादेव राम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा कि बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की मांग काफी समय से की जा रही है। उन्होंने कहा कि बेरमो अनुमंडल जिला बनाने की सारी आहर्ता पुरी करता है।
यह झारखंड का सबसे पुराना अनुमंडल है। इसलिए इसे जिला बनना चाहिए। महासचिव ने कहा कि पूर्व में भी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास के समक्ष बेरमो को जिला बनाने की मांग की गई थी।
उक्त गणमान्यो द्वारा भी आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही बेरमो को जिला बनाया जाएगा। वह सिर्फ कोरा आश्वासन बनकर ही रह गया है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता संघ के द्वारा एक कमेटी गठन कर जल्द जिला बनाओ अभियान चलाई जाएगी। जिससे जन जन तक पहुंच कर लोगों को जिला बनाने के लिए आगे लाएंगे।
वरीय अधिवक्ता राम विश्वास महथा ने कहा कि जिला बनाने के लिए जितने भी विधायक सांसद है उनसे मिलकर बेरमो को जिला बनाने की जानकारी देकर सत्र में आवाज उठाने की मांग की जाएगी। जिससे जल्द से जल्द बेरमो जिला बन सके।
अधिवक्ता कामेश्वर मिश्र ने कहा कि जिला बनाने के लिए हम सभी को मिलकर आवाज उठाना होगा। जिससे हमारी आवाज सरकार तक पहुंचे और बेरमो को जिला बनाया जा सके।
अधिवक्ता राम बल्लभ महतो ने कहा कि हम काफी समय से बेरमो को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। मगर हमारी बातों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। जरूरत पड़ी तो हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।
बैठक को विजय कुमार बबन, बद्री नारायण पोद्दार, पवन कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, सुशील कुमार सिंह, संजय कुमार डे, महेश ठाकुर, मोहम्मद साबिर, मुरारी प्रसाद, मजहर जानी आदि ने संबोधित किया।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संघ के उपाध्यक्ष महादेव राम ने कहा कि अधिवक्ता संघ के द्वारा बुलाई गई बेरमो जिला बनाओ अभियान में संघ के सदस्यों ने अपनी राय प्रकट की जो बहुत ही सराहनीय है।
उम्मीद है सरकार जल्दी हमारी बातों को मानकर बेरमो को जिला घोषित करेगी। बैठक में भैया आनंद मोहन, डीएन तिवारी, सुभाष कटरियार, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, रोहित कुमार, कौशल उपाध्याय, गिरवर कुमार महतो, रितेश कुमार जयसवाल, तेजू करमाली, उमेश प्रसाद, मनोज कुमार चौबे, हरे कृष्णा सिंह,
शमशुल हक, अशोक पाठक, तपन कुमार डे, संजय कश्यप, हेमंत कुमार गुरु, शिव कुमार प्रसाद वर्मा, राकेश कुमार, पुनीत लाल प्रजापति, अरुण कुमार प्रसाद, विनोद कुमार गुप्ता सहित संघ के अधिवक्तागण मौजूद थे।
401 total views, 1 views today